https://www.purvanchalrajya.com/

अधिवक्ता पुत्र के मामले में पुलिस के उदासीनता पर नहीं किए न्यायिक कार्य

संयुक्त बार के प्रतिनिधि मण्डल ने तीन दिन का दिया अल्टीमेटम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (विधि संवाददाता) 

बलिया। सिविल के अधिवक्ता रणजीत कुमार सिंह के युवा पुत्र भानु प्रताप सिंह की संदिग्धा वस्था में मृत्यु हो जाने के करीब बारह दिन बीत गए लेकिन पुलिस अब तक ना ही प्राथमिकी दर्ज किया और ना ही मोटर साइकिल, घड़ी तथा मोबाइल का ही पता चल पाया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितना संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। जिसपर आक्रोशित सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को क्रिमिनल संघ भवन में मीटिंग संपन्न हुई तथा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि पुलिस के कार्य शैली के विरुद्ध संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण दिनभर न्यायिक कार्य नही करेंगे तथा प्रभारी एस पी को तीन दिन का अल्टीमेटम देंगे। यदि कारवाई नहीं होती है तो अगला कदम उठाने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रूप से देवेंद्र नाथ मिश्रा (अध्यक्ष क्रिमिनल बार) तथा सिविल बार के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। संचालन अनिल कुमार मिश्रा (महासचिव) ने किया। तथा उक्त मीटिंग में क्रिमिनल एंव सिविल के अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments