अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में होगा महिला टीमों का महामुकाबला
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणींद्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल की रिपोर्ट)
महराजगंज/ सिसवा बाजार/कोठीभार। नगर पालिका सिसवा बाजार स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक महिला व पुरूष ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 दिसम्बर से शुभारम्भ हो रहा है, जिसकी तैयारियां को लेकर क्लब के पदाधिकारियों ने एक बैठक किया है।
अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक महिला व पुरुष ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 दिसंबर से शुरुआत की जा रही है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी।
इस फुटबाल प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, दिल्ली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, नानपारा, मऊ, पडरौना, बेगुसराय, सिसवा, खैराबाद व नेपाल राष्ट्र की टीमें भाग लेने के लिए आ रही है, इसके साथ ही चार महिला टीमें भी भाग ले रही है।
इन तैयारी को लेकर अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा क्लब के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ मनीष कुमार गौड़ के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें क्लब केअध्यक्ष गिरजेश जायसवाल ( अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद सिसवा), क्लब के सेक्रेटरी मोहम्मद नसीम व क्लब के पदाधिकारी आशिष
मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव, धीरज तिवारी,राजकुमार यादव, प्रभाकर पांडे, विनय कुमार गौड़, शिबू बनारसी, मुन्ना गौंड, रवि जायसवाल, फसिउल अबरार, एहसान आलम, शाह अल्तमस, इमरान मिर्जा उपस्थित रहे। इस बावत अटैक स्पोर्टिंग क्लब के शिब्बू बनारसी ने बताया कि दिन रविवार को उद्घाटन मैच दोपहर 12 बजे से बिहार, नेपाल, कोलकाता और दिल्ली की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को उ0प्र0 संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन द्वारा 31 हजार का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को प्रवीण सिंह द्वारा 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
0 Comments