पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बस्ती
बस्ती। दो परिवारों की खींचातानी की वजह से एक चार वर्षीय बच्ची का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है।इस बाबत बच्ची के नाना के घर वालो ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार करते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश ज़िला 'बस्ती' गौर थाना क्षेत्र के गाँव शिवा का है जहां लगभग चार वर्षीय नन्ही सी बच्ची की ज़िन्दगी और उसका भविष्य अंधकार में है। बताते चले कि शिवदेवी उर्फ अर्पिता पुत्री स्व० जयप्रकाश तिवारी ग्राम आमभारी की शादी ग्राम शिवा निवासी विनय मिश्र पुत्र स्वo विश्वनाथ मिश्र के साथ सन् 2018 में हुई थी तथा गौना मार्च 2019 में हुआ था। गौना के बाद से ही विवाहिता युवती के साथ पति विनय मिश्र,उनके बड़े भाई चंद्रकांत मिश्र तथा उनकी भाभी गायत्री देवी सपरिवार मिलकर प्रताड़ित करने लगे, जैसे- ( गाली देना, दहेज़ पर बार-बार ताना मारना, शारीरिक दण्ड देना, भूख लगने पर खाना न देना,मारना, पीटना, कमरे में अकेले बंद कर देना) जैसे कुकृत्य कार्य इन सबके लिए आम बात थी। और इतना ही नहीं युवती जब पेट से हुई तो इन्होंने घर से निकाल दिया। युवती अपने पिता के घर अर्थात् मायके में आकर रहने लगी। यहां युवती (शिवदेवी/ अर्पिता) ने एक बच्ची को जन्म दिया।
तकरीबन एक वर्ष बाद युवती को समझौते के तहत विनय मिश्र अपने निवास स्थान ग्राम शिवा ले करके गए जहां पुनः विनय मिश्र व उनके भाभी भईया युवती को प्रताड़ित करके अलग कर दिए। ये सदमा युवती सहन ना कर सकी, जिससे युवती की मानसिक व शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे खराब होती चली गई जिसका कोई इलाज़ नहीं करवाया गया। हालात बेकाबू होने के पश्चात मायके वाले को ख़बर की पता चली तब उन्होंने उसे बुलाकर लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज़ के समय से न होने की स्थिति वा प्रताड़ना के चलते युवती की मृत्यु हो गई ।
लगभग चार साल की पुत्री सृष्टि जो अपनी नानी के घर पे हुई और तभी से ही नानी के प्यार में पल बढ़ रही है कभी अपने पापा के घर गई तो एक हफ्ते या दस दिन भी नहीं रह पाई ।फिर नानी के यहां चली आती थी इसी बीच में जब उसकी मां का इलाज शुरू हुआ तभी से अभी तक नानी के प्यार में पल बढ़ रही है लेकिन सृष्टि के पिता अपनी भाभी के बहकावे में आ करके सृष्टि को भी सृष्टि के मां की तरह से मारना चाह रहे हैं ताकि उनके आगे का रास्ता साफ हो जाए ।ऐसे में मायके वालों ने न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments