https://www.purvanchalrajya.com/

बेटी की नजर उतारने के चक्कर में कानपुर में चली गई पिता की जान

गंगा में सिक्का फेंकने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन से कटा उन्नाव का मोहम्मद इरफान


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर  (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट) 

कानपुर। किसी की मौत आती है तो किसी न किसी बहाने से उसे अपने साथ ले ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ उन्नाव के मोहम्मद इरफान के साथ | वह अपनी बेटी की नजर उतारने के लिए गंगा में सिक्का फेंक रहा था, तभी में संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया, जिसके फल स्वरुप उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है। 

मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव के मौरावां हिलौली निवासी मोहम्मद इरफान (35) दिल्ली में कपड़ों की सिलाई करते थे। घटना के समय वह दिल्ली जाने के लिए पत्नी यासमीन बानो और छह माह की बेटी सना के साथ घर निकले थे। उन्हें कानपुर सेंट्रल से श्रमशक्ति पकड़नी थी। पिता इरतिजा हुसैन ने बताया कि उन्नाव से मेमू से कानपुर जा रहे थे। गंगा पुल पर बेटी सना की नजर उतारकर गंगा में सिक्का फेंकने लगे।

परिवार वालों के मुताबिक इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह दरवाजे से नीचे जा गिरे। इससे उनकी मौत हो गई। दरवाजे पर खड़े अन्य लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments