जनता के सरोकारों से ही जुड़ा साहित्य: प्रो सिद्दीकी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज l प्रगतिशील लेखक संघ के संरक्षक पीजी कॉलेज महराजगंज के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इनामुल्लाह सिद्दीकी के आवास पर रविवार को कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आरके मिश्रा ने किया l
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक प्रोफेसर इनामुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि जनता के सरोकारों से जुड़ाव ही साहित्य है और साहित्य बिना अध्ययन के शून्य है,इसलिए अध्ययन के आधार को बढ़ाते हुए साहित्य की संकल्पना को आगे बढ़ाना का कार्य प्रगतिशील लेखक संघ को करना होगा l
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया सत्य झूठ और भ्रम फैला रही है इससे बचना होगा l उन्होंने कहा कि किसी भी सज्जन के पहले अध्ययन बहुत आवश्यक है इसलिए कालजई रचनाओं के लिए अध्ययन का कार्य गंभीरता से किया जाना चाहिए और इस दिशा में प्रगतिशील लेखक संघ पूरे देश में यह कार्य कर रहा है l
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव लेखक और पत्रकार कृष्णामोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ सार्वभौमिकता वाद पर जोड़ देता है और उच्च चिंतन से युक्त साहित्य को बढ़ावा देने के लिए लेखन को प्रोत्साहित करता है, क्योंकि सौंदर्य बोध से जुड़े मुद्दे पर प्रेमचंद के दृष्टि को जागरूकता के रूप में बढ़ाने का कार्य भी प्रलेस कर रहा हैl
बैठक में प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े रहे साहित्यकार निबंधकार और उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के द्वारा प्रगतिशील लेखक संघ के सम्मेलन में 1936 में लखनऊ में दिए गए भाषण को सभी को पढ़कर सुनाया गया l
बैठक में मीडिया सचिव डॉक्टर शांति शरण मिश्रा,उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, सरिता त्रिपाठी, सुनील मिश्रा ,सुरेंद्र पटेल, देवेश पांडे ,डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी व राजेश स्वर्णकर सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l
0 Comments