https://www.purvanchalrajya.com/

डा. सविता मेमोरियल वाॅलीबाल प्रतियोगिता उद्घाटन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी 

रामनगर/वाराणसी। सुश्रुत क्लब रामनगर के द्वारा आयोजित डाॅ सविता मेमोरियल वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने किया। इस प्रतियोगिता में लगभग सौ टीमों ने भाग लिया। सुश्रुत क्लब आई रेड, सुश्रुत डेंटल रेड, मूसाखाड, गांगपुर,आजाद मल्लहिया आदि ने अगले चक्र में प्रवेश किया। दो ग्राउंड में हो रहे मैच में समय का सदुपयोग किया गया।

 क्लब के अध्यक्ष डॉ तेजबली सिंह ने मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सचिव अमूल्य सिन्हा ने अतिथियों से परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की प्रशंसा कर भविष्य में खेल एवं विभिन्न सहयोग देने का आश्वासन दिया। मेयर ने बताया कि उ०प्र० वाॅलीबाल संघ का मै संयोजक भी हूं। इसलिए मै बढ़चढ़कर सहयोग करूंगा।  प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से ब्रम्हानंद पाठक, प्रशांत सिंह, राहुल देव, अनिरुद्ध कन्नोजिया, पंकज यादव, अनिल सिंह मणि, नुरूल शेख, संजय पटेल, मनभरन यादव , प्रेमप्रकाश,पत्रकार संजय पाण्डेय, डा विजयानन्द तिवारी,राजेन्द्र सिंह, डा सत्यप्रकाश सिंह, भोला तिवारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments