पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुकाबला सनबीम स्कूल ने अपने नाम किया। नरहीं में आयोजित वॉलीबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में होमगार्ड कमांडेंट अनिल यादव उपस्थित रहे। चैंपियनशिप में 18 पुरुष व चार महिला टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, रविवार को उद्घाटन मुकाबले में सनबीम ने विहान विद्यापीठ को 2-0 से पराजित कर दमदार आगाज किया। अन्य मुकाबलों में जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव ने नरही बी को 2-0, अखार ने सिंहपुर बी को 2-0, उसकर ने हिंद क्लब बेल्थरारोड को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। महिला वर्ग में नरही बी की टीम ने जमुना राम को 2-1 से पराजित किया। पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जायेंगे। फाइनल निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, प्रियेश राय, राम कुमार यादव, दीपक चौधरी, सर्वेश राय महेंद्र यादव व मृत्युंजय पाठक ने निभाई। पूर्व खेल मंत्री ने इस अवसर पर खेल में योगदान के लिए 11 विशिष्ट जन को सम्मानित किया। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, कमांडेंट अनिल यादव, अक्षय कुमार राय, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, रामाश्रय राय, निरंजन राय, तुषारनंद, कमलेश कुमार सिंह, रामनारायण पासवान आदि को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पवन कुमार राय, अमरनाथ सिंह राजू, विनय राय, समीर राय बादल, अनूप राय, गिरिजेश राय, अवनीश राय, धीरेंद्र राय, पंकज राय, अम्बरीष तिवारी, अरविंद सिंह, कमलेश सिंह, सुभाष सिंह, इरफान, शोएब, शिवम राय, पियूष राय आदि उपस्थित रहे। कमेंट्री सदानंद सिंह व अनूप राय ने की, वहीं संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।
0 Comments