https://www.purvanchalrajya.com/

दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र 

दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को संघर्ष समिति और अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट से जुलुस निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। तहसील समाधान दिवस में जनसुनवाई कर रहे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग दुहराई।

दुद्धी बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी, सिविल बार के पूर्व सचिव सत्यनारायण यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित जिला दुद्धी की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि दुद्धी तहसील का बॉर्डर सोनभद्र जनपद मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। तीन प्रांत से घिरा हुआ है यह क्षेत्र आदिवासी पिछड़ा, बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। दुद्धी को जिला बनाने की मांग बीते तीन दशकों से चल रहा है। पिछली बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था लेकिन वादा आज भी कोरा साबित हो रहा है। दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को भी पूरा कर रहा है। इसके साथ ही सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू दुद्धी तहसील से मिलता है वही विधान सभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष के प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। इसलिए जनहित में दुद्धी को जिला बनाया जाए।

प्रदर्शन के दौरान दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी,सत्यनारायण यादव,कुलभूषण पाण्डेय,जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा,विष्णु सिंह,अभिनाथ यादव,पीसी गुप्ता,सत्यदेव यादव,आदर्श कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments