मेले में जॉइंट झुला व नाव झूला का संचालन पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने से श्रद्धालुओं में नाराजगी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
सेवापुरी। पंचकोषी यात्रा के तीसरे पड़ाव रामेश्वर में अगहन मास के षष्ठी के दिन वरुणा नदी के तट पर लगने वाले प्रसिद्ध लोटा भंटा मेले में लाखो की भीड़ उमड़ी रही जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।बताते चलें कि आस्था के प्रतीक लोटा भंटा मेले में पूर्वांचल सहित अन्य प्रांतों से एक दिन पहले ही श्रद्धालु रामेश्वर धाम पहुंच जाते हैं और धर्मशालाओं में रुकते हैं रविवार को सुबह चार बजे भोर से श्रद्धालु वरुणा नदी में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर देते है साथ ही कतारबद्ध होकर रामेश्वर महादेव का दर्शन पूजन के उपरांत महादेव के प्रसाद के रूप में बाटी चोखा के प्रसाद का भोग लगाते है। मेले को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि जिनको पुत्र की प्राप्ति नहीं होती है वे यहा आकार स्नान-दान के बाद बाटी चोखा का प्रसाद रामेश्वर महादेव को भोग लगाते हैं ।जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। मेले का मुख्य केंद्र बिंदु पंचशीवाला होता है जहां लगाए गये जॉइंट झूला एवं नाव झूला को पुलिस प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गयी मेले में मिट्टी की बर्तन आलू भंटा गोहरी ऊंचे दामों पर बेचते हुए देखे गये वही मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवापुरी स्वास्थ्य टीम कैंप लगाकर दवा का वितरण एवं रामेश्वर सेवा समिति द्वारा खोया पाया बूथ लगाया गया था।जहां से मेलार्थियों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा था। वरुणा तट के किनारे जल पुलिस के साथ बड़े वाहनों के प्रवेश मार्गों पर वेरीकेटिंग कर पुलिस के जवान तैनात किये गए थे वही मेला की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एडीसीपी एसीपी राजातालाब एसीपी पिंडरा मेले का भ्रमण करते देखे गये। वही दूसरी तरफ मेले में पाकेटमार एवं महिला चेन स्नेचर सक्रिय देखे गये पांचों शिवाला से दो महिला चेन स्नेचर को बड़ागांव पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
0 Comments