पूर्ण क्षमता के साथ नवनिर्मित बस अड्डे के संचालन हेतु शासन से पत्राचार के निर्देश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के ग्राम रोंड़ा स्थित परिवहन निगम के नवनिर्मित बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन बस अड्डे के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पूछताछ विंडो एवं टिकिट बुकिंग विंडों, यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, रैम्प, वर्कशॉप आदि को देखा। मौके पर बताया गया कि बस अड्डे का कार्य लगभग पूर्ण हो चका है, इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 15 दिसम्बत तक शेष कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने एआरएम रोडवेज झांसी को निर्देशित किया कि बस अड्डे को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कराने हेतु प्रमुख सचिव परिवहन से पत्राचार करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, एआरएम परिवहन झांसी सहित कार्यदायी संस्था के जेई व एई उपस्थित रहे।
0 Comments