https://www.purvanchalrajya.com/

खड़ी ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर दो युवक की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी के पास रविवार की रात तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतना जोरदार हुआ कि बोलेरो में सवार पूर्व सैनिक समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बोलेरो सवार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर गांव निवासी रवींद्र सिंह की लड़की की शादी के लिए तिलक चढ़ाने के लिए  मऊ गये थे।रात में मऊ से लौटते समय करीब बारह बजे तेज रफ्तार बोलेरो संवरा चट्टी के पास खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतना तेज हुई कि बोलेरो में सवार सहतवार के बेऊर निवासी व्यवसायी (35) वर्षीय चिंकू सिंह, पूर्व सैनिक (45) वर्षीय सोनू सिंह, (21) वर्षीय अमजद अली व चालक (38) वर्षीय टिंकू वर्मा घायल हो गए। हादसे में चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद चिंकू सिंह व सोनू सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments