विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक के अंतर्गत नये आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम 8, 9 एवं 10 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि जनपद की दो निकायों नगरा में 588 व रतसर कला में 320 कुल 508 नये आवास स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें से अब तक 882 लाभार्थियों का जियोटैग पूर्ण हुआ है जिसके सापेक्ष 728 लाभार्थियों को प्रथम किश्त भुगतान कराया जा चुका है। जिनके द्वारा अपने आवास का निर्माण प्रारम्भ कराया जा रहा है अवशेष लाभार्थियों का भुगतान प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त अन्य नगर पंचायत नगर पालिका में भी पूर्व में स्वीकृत लाभार्थियों जिनका आवास का निर्माण नहीं हुआ है उन आवासों का भी भूमि पूजन कराया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में विधायकगण एवं अध्यक्ष नगर निकायों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम निर्धारित करा लिये गये हैं। 8 दिसम्बर को नगर पंचायत बैरिया व रेवती में एवं 9 दिसम्बर को नगर पंचायत नगरा व रतसर कला में तथा 10 दिसम्बर को नगर पंचायत चितबड़ागाँव व नगर पालिका परिषद में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होना है।
0 Comments