https://www.purvanchalrajya.com/

25 हजार का इनामी गिरफ्तार: गैंगस्टर एक्ट में था वांछित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सहारनपुर (ब्यूरो प्रभारी साजिद सलमानी की रिपोर्ट)

सहारनपुर। एसएसपी विपिन ताड़ा ने कुछ दिन पहले दिवाली पर निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फ़ेरबदल किया था, जिसमें थाना गंगोह की कमान इंस्पेक्टर अविनाश गौतम को सौपी गयी थी। कर्तव्यनिष्ठ, मिलनानुसार तेज़तर्रार इंस्पेक्टर अविनाश गौतम ने चार्ज लेते ही थाना क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी क़मर तोड़ने की कार्यवाही को बड़ा अंजाम दिया है। एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमन कश्यप पुत्र बाबूराम निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसकी पुलिस को कई महीनों से तलाश थी, वही अपराधी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गैर प्रान्त से नशीला पदार्थ क्रय कर कस्बा गंगोह क्षेत्र व हरियाणा राज्य के सीमावर्ती जिलो में विक्रय करता हूँ, जिससे हम लोगो को अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है, पूर्व में भी मैं अपने साथियो के साथ नशीले पदार्थ के कारोबार में जेल गया था, पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments