सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर आपस में हुई थी मारपीट
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। 24 नवंबर को थाना सहतवार अंतर्गत ग्राम मुडाडीह निवासी मृतक दीपू पासवान पुत्र लालजी पासवान को तिलक समारोह से घर आते समय कुछ लोगों द्वारा लाठी डण्डे व नुकीले चीज व चाकू से मारकर घायल कर दिया गया था जिनका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी इस संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था तथा पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था । मंगलवार को थाना सहतवार के उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला मय हमराह टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियोग में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त मनीष कुमार वर्मा पुत्र नेपाल वर्मा निवासी कुशहर थाना सहतवार को त्रिकालपुर चट्टी के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments