सहायक अध्यापक ने अपनी जगह सरकारी स्कूल में लगाया प्राइवेट टीचर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, अम्बेडकरनगर
कटेहरी/अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. मामला है कटेहरी के टिकरी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय का जहां पर मीडिया की पड़ताल में विद्यालय के सभी अध्यापक अनुपस्थित मिले विद्यालय में कार्यरत प्राइवेट अध्यापिका द्वारा प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा था मीडिया से वार्ता के दौरान यह पता चला की उसे प्रशिक्षण कार्य की एवज में ₹1500 प्रतिमाह की दर से दिया जा रहा है जिसका साक्ष्य यह खुद वीडियो है..अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या अम्बेडकरनगर में योगी शासन का तनिक भी भय नहीं हा, एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सडक, बिजली, पानी जैसे मुलभुत सुविधाऑ के लिए तमाम तरह के इंतजामात कर लोगो को राहत देने में लगी हुई है वही दूसरी तरफ अम्बेडकरनगर का जिला प्रसाशन उसपर पानी फेरता नजर आ रहा है.
अध्यापक गांव में निकले हुए हैं और मौके पर अध्यापन कार्य प्राइवेट कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है। कहीं प्राथमिक विद्यालय में यह खेल तो नहीं चल रहा है कि अपने स्थान पर प्राइवेट कर्मचारी रख शिक्षक का कार्य ले रहे हैं महीने में सिर्फ एक दिन स्कूल जाते हैं और पूरे महीने की हाज़िरी चढ़ाकर पूरी तनख्वाह डकार बैठते है. मजे की बात यह है कि जब ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और ₹2000 में प्रशिक्षण कार्य करने के लिए अध्यापक उपलब्ध हो रहे हैं तो सरकारी विद्यालयों में एक लाख रुपये प्रतिमाह देने से सरकार को क्या फायदा यह मीडिया के लोग नहीं बल्कि यह जनपद की जनता कह रही है। इस संदर्भ में बी. एस.ए. भोलेंद्र प्रताप सिंह को भी मीडियाकर्मी द्वारा वार्ता कर अवगत कराया गया, उनके द्वारा यह कहा गया इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह होगा कि उक्त मामले में जिम्मेदार अधिकारी लीपा पोती कर मामले को रफा दफा करते है या योगी सरकार के सख्त दिशा निर्देश का पालन करते है।
0 Comments