पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज द्वारा भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे दिनांक 24.12.2023 को थाना सोनौली पुलिस द्वारा एसएसबी टीम के साथ संयुक्त शान्ति /सुरक्षा, देखभाल क्षेत्र,रोकथाम अवैध तस्करी के दौरान मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल रजिया घाट पुल के पास से 01 नफर अभियुक्त विरेन्द्र निषाद पुत्र पल्टू प्रसाद निवासी वार्ड न0- 1 बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र को प्रतिबन्धित 27 अदद प्लास्टिक की शीशी प्रति 100 एमएल के साथ पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 209/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
0 Comments