https://www.purvanchalrajya.com/

जमीन के पैमाइस के लिए पांच हजार रूपया घूस लेते लेखपाल हुए गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बांसडीह/बलिया। आजमगढ़ की एंटी करप्शन  टीम ने मंगलवार के दिन में बांसडीह तहसील के एक कमरे से लेखपाल व अन्य व्यक्ति को पांच हजार रूपया घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।  एंटी करप्शन की टीम  दोनों व्यक्तियों को तहसील से कोतवाली लाकर  हाथो को केमिकल से धुलवाया तथा अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद ने अपनी जमीन के पैमाइस के लिए उपजिलाधिकारी बांसडीह को आवेदन दिया था जिसमें गांव के लेखपाल नवनीत खरवार द्वारा पैसे की मांग की जा रहीं थी। पीड़ित द्वारा जमीन की पैमाईश के लिए पैसे की मांग किए जाने पर सूरज ने आजमगढ़  एंटी करप्शन के कार्यालय पहुंच कर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार की दोपहर तहसील पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने तहसील स्थित आवास क्षेत्र के एक कमरे से दो व्यक्तियों को पैसे लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर पंहुची।

बांसडीह।  राजस्व कर्मी की एंटी करप्शन की टीम द्वारा राजस्व कर्मी की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पहुंचे लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सैकड़ो लेखपाल व राजस्व कर्मियों सहित कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए । जिलाध्यक्ष  ने आरोप लगाया की एंटी करप्शन की टीम द्वारा खुद बंद कमरे में जबरिया रुपए पकड़ाकर केमिकल से हाथ धुलवाया जा रहा है जबकि मौके से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पैसे लिया  गया हैं। जिसका लेखपाल नवनीत खरवार से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है राजस्व कर्मी टीम द्वारा साजिश के तहत  फंसाया जा रहा है। एंटी करप्शन की टीम की कार्यवाही के बाद सैकड़ो की संख्या में राजस्वकर्मी सहित अन्य लोग कोतवाली में  टीम के खिलाफ नारे बाजी करने लगे और सहयोगी लेखपाल को छुड़ाने के मांग करने लगे।वही कोतवाली बढ़ती भीड़ व मौके की नज़ाकत व कोतवाली में भीड़ देखते हुए सहतवार,मनियर बांसडीह रोड़,सुखपुरा सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई। एंटी करप्शन की टीम की कार्यवाही तक राजस्व कर्मी व पुलिस फोर्स मौके पर डटी रही।


Post a Comment

0 Comments