https://www.purvanchalrajya.com/

युवक की पीट-पीट कर हत्या, सड़क के किनारे मिला शव

पिता-पुत्र समेत तीन किए गए गिरफ्तार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज /घुघली।

जनपद महराजगंज के घुघुली थाने के बल्लो गांव में सड़क के किनारे पुवाल में लगभग 28 वर्षीय एक युवक का शव रविवार सुबह बरामद किया गया है।  मृतक नारायणपुर का रहने वाला है जिसका नाम सलमान ऊर्फ गोलू है और वह एक टेंट हाउस में काम करता था।

मृतक अपने मां बाप का इकलौता लड़का था। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है तथा बहुत पूछ–ताछ के दौरान पता चला है कि बीती आधी रात को मृतक सलमान अपने गाड़ी से घर जा रहा था तभी विश्राम पुत्र मंगरू प्रसाद के साइकिल से एक्सिडेंट हो गया। फिर विश्राम अपने लडको के साथ मिलकर मृतक सलमान को बुरी तरह मारा–पीटा जिसके उसके कान से खून आने लगा ,फिर  बल्लो गांव के सड़क किनारे युवक को छोड़ कर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है और घटना में आरोपी विश्राम पुत्र मंगरू प्रसाद  गिदही परसा समेत लडको को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।

Post a Comment

0 Comments