पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार के दिन थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल व उपनिरीक्षक जय प्रकाश अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग मे कृष्णानगर ढाला पर मौजूद थें कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन बाबा की तरफ से तीन व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कृष्णानगर ढाला पर पहुंचने वाले है। कुछ समय बाद एक ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति कूदकर भाग गया तथा दो व्यक्तियों द्वारा भी भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस ने कृष्णानगर ढाला के पास ही कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने नाम पता पूछा गया तो ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अमन राजभर पुत्र अमरजीत राजभर निवासी चिन्तामणिपुर थाना रसड़ा बताया तथा दूसरा दीपक कुमार सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी जाम थाना रसडा बताया। भागे हुये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम बृजेश कुमार यादव पुत्र दीन दयाल यादव निवासी मोकलपुर थाना रसड़ा पकड़े गये ट्रैक्टर ट्राली की तलाशी लेने पर उसमे से 30 पेटी में कुल 259.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ तथा बांसडीह अंग्रेजी शराब का सेल्समैन तथा अनुज्ञापी बांसडीह अंग्रेजी शराब नं0 30445 नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
0 Comments