https://www.purvanchalrajya.com/

तिब्बत संसदीय दल के सांसदों ने महापौर से की शिष्टाचार भेंट, सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र


 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ

ब्यूरो प्रमुख मोहन वर्मा

लखनऊ 25 नवम्बर। लालबाग स्थित लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर तिब्बत के संसदीय दल के तीन सांसदों ने लखनऊ की प्रथम नागरिक महापौर सुषमा खर्कवाल से शिष्टाचार भेंट की।


तिब्बत के सासंद ने 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर महापौर व लखनऊ की जनता से आजाद तिब्बत की अलख जगा कर, विश्व पटल पर उनके आजाद देश की मांग को हर पटल पर अहिंसा के साथ रखे जाने  का आग्रह किया। साथ-साथ तिब्बत की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को चीन द्वारा दमनकारी नीति अपनाकर लगातार भारी क्षति पहुंचायी जा रही है व मूल तिब्बत के नागरिको को उनके देश में अल्पसंख्यक बता कर उनका दमन किया जा रहा है। साथ ही तिब्बत के इतिहास को मिटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही साथ चीन द्वारा भारत की अखंडता व सम्प्रभुता को जो नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर भी सांसदों ने चिंता व्यक्त की। 


संसदीय दल ने चीन द्वारा तिब्बत के प्राकृतिक रिसोर्स का दोहन किये जाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बनाकर यू.एन. के माध्यम से जांच कराए जाने की भी मांग की। भारत को तिब्बत का मुख बताते हुए भारत को तिब्बत का विशेष सहयोगी व मित्र देश कहा जो भगवान  श्रीराम के आदर्शों पर चलता है।उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से हम भी एक दिन आज़ाद तिब्बत को प्राप्त कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव के साथ साथ पार्षद गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments