https://www.purvanchalrajya.com/

गायत्री शक्तिपीठ का 22वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 5 नवम्बर से

 गुरुदेव द्वारा  धर्म तंत्र से लोक शिक्षण,लोक मानस परिष्कार अर्थात सभी सुखी हो




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज / घुघली।

( घुघली संवाददाता पलटू मिश्रा)

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक  गुरुदेव द्वारा  धर्म तंत्र से लोक शिक्षण,लोक मानस परिष्कार अर्थात सभी सुखी हो,सबका हित हो,जन जन उपकारी हो,जैसे प्रयासों की श्रृंखला मे स्थापित गायत्री शक्तिपीठ अमरूतीया महराजगंज परिसर में दि.05नवंबर 2023,दिन रविवार को वार्षिकोत्सव संपन्न हो रहा है जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखा दि.04नवम्बर 2023 दिन शनिवार , प्रातः 8बजे से 05नवम्बर प्रातः 06बजे तक गायत्री महामंत्र का जप, दि.05नवम्बर 2023,दिन रविवार, प्रातः 08बजे से सुबह 10बजे तक गायत्री महायज्ञ,10बजे से 11बजे तक प्रसाद,11बजे से 01बजे तक जिलास्तरीय गोष्ठी एवं सायं 06बजे से रात्रि 08बजे तक गायत्री dip महायज्ञ,रात्रि8:30से भोजन महाप्रसाद से संपन्न किया जाएगा ।यह कार्यक्रम जिला गायत्री परिवार, महराजगंज के तत्वाधान में संपन्न किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments