तस्कर बिना रोक-टोक आसानी से सरहद पार कर दे रहे हैं
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज
जनपद महराजगंज के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से गेहूं तथा बीज की तस्करी तेज हो गई है। तस्कर बिना रोक-टोक आसानी से सरहद पार कर दे रहे हैं। तस्करों को प्रति बोरी 300 से 500 रुपये का लाभ मिल रहा है। नो मेंस लैंड पार पास के गांव तक पहुंचाने में रकम कम मिल रही है। बाॅर्डर से दूर गेहूं की बोरी पहुंचते ही मांग के अनुसार रेट बढ़ता जाता है। तस्करों के नेटवर्क ने नेपाली सीमा के गांवों में अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया है। वहीं गेहूं डंप कर रकम लेकर किनारे हो जाते हैं। खाने के लिए गेहूं भारतीय क्षेत्र में 2400 से 2500 रुपये में बिक रहा वहीं नेपाल में 3000 रुपये में मिल रहा है।
भारत सरकार ने गेहूं और बीज के निर्यात पर रोक लगा रखा है। इसलिए गेहूं और बीज की तस्करी बढ़ गई है। भारत-नेपाल की खुली सीमा का तस्कर खूब लाभ उठा रहे हैं। ग्रामीण इलाके से होकर बाइक, साइकिल, छोटे बड़े वाहन से गेहूं नेपाल भेजा जा रहा है। सूत्रों की माने तो सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौकी के पास परसौनी चौराहे से प्रतिदिन 10 बाइक चालक मदरी गांव होते हुए नेपाल के सीमावर्ती गांव टिकरी में गेहूं डंप करते हैं।
इसके बाद गेहूं की बोली लगती है और नेपाल के फ्लोर मिल कारोबारी इसे खरीद लेते हैं। इन दिनों सोनौली कोतवाली क्षेत्र की नेपाल सीमा से गेहूं की तस्करी जोरों पर है। सीमा से सटे विभिन्न गांवों में पहले किसानों के पास खरीदे गेहूं की बोरियां रख दी जाती हैं, फिर उसे नेपाल भेजा जाता है। इस प्रकार रोजाना सैकड़ों बोरी गेहूं भारत से नेपाल जा रही है। जिस समय सीमा पर एसएसबी नहीं होती है, उसी समय सबसे अधिक तस्करी होती है।
इस बाबतअपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है। पुलिस व एसएसबी संयुक्त गश्त कर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
0 Comments