https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर केंद्रीय कार्यालय पर हुई गोष्ठी

देवर्षि नारद के समय से आज तक पत्रकारिता की लोक कल्याणकारी रही है प्रवृत्ति: सरदार दिलावर सिंह



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गोरखपुर, (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)

गोरखपुर/देवरिया। सलेमपुर पत्रकारिता का रास्ता जोखिम भरा है फिर भी देवर्षि नारद के समय से लेकर आज तक की पत्रकारिता का धर्म और कर्म लोक कल्याण में निहित रहा है। समाज में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण माध्यम है पत्रकार।' उक्त बातें राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के केंद्रीय कार्यालय भारत भवन में इसके संस्थापक सरदार दिलावर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि 1946 के पूर्व पत्रकारिता का उद्देश्य देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए पूरे भारत में वातावरण बनाने का था। इसे मीडिया ने बखूबी निभाया और आज जब अंग्रेजों से देश आजाद है मीडिया समाज में फैली विसंगतियों को दूर करने का महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर सिंबल आप नॉलेज कोचिंग इंस्टिट्यूट के अजीत सर ने प्रश्न उठाया की समाचारों के सत्य प्रकाशन पर पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है। सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध यदि पत्रकार कुछ लिख दे तो उसका सरकारी उत्पीड़न आरंभ हो जाता है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार संगठनों को आगे आने की अपील की। मेराज सर ने देश में बढ़ती पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अफसोस जताते हुए सरकार को इसके लिए आगे आने को कहा। राहुल गुप्ता ने गोष्ठी में भाग लेते हुए पत्रकार उत्पीड़नों के विरुद्ध पत्रकार संगठनों को आगे आने की अपील की।

Post a Comment

1 Comments