https://www.purvanchalrajya.com/

कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्नानार्थियों के लिए सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर व छात्रावास निर्माण समिति कदम चौराहा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सेवा स्वास्थ्य  शिविर उद्घाटन का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी के द्वारा बाबा गणिनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई की प्रशासन का पूरा सहयोग करें। श्रद्धालुओं से सुरक्षित यातायात व सावधानी बरतने की अपील की। डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि  इस अवसर पर सेवा शिविर के द्वारा  नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर ,आकस्मिक दवाएं (फर्स्ट एड )चाय, पानी इत्यादि की सेवा दी जा रही है। संस्था के अध्यक्ष उमेश प्रताप एडवोकेट , उप सभापति विजय कुमार शर्मा एवं जिला समन्वयक रेड क्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इंडियन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव,डॉ पंकज ओझा, शशी कांत ओझा, प्रदीप गुप्ता, गौरव राय, सोनी यादव, वृज किशोर पाठक, आयुष्मान भारत से अनुपम सिंह एवं मंदिर समिति के  शिवानंद, शारदा नंद, पवन कुमार सभासद विजेंद्र प्रसाद, रामएकबाल,धनंजय, अजीत कुमार, राजकुमार, भृगु नाथ,सुशील कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, शारदानंद गुप्ता, सुनील गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद, आनंद गुप्ता, राम इकबाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments