पीड़ित ने क्षेत्र पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी की जांच की की थी मांग
पूर्वांचल राज्य समाचार, महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के सोनौली थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर ग्राम पंचायत के निवासी राणा प्रताप सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी महाराजगंज, पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी के पास लिखित शिकायत पत्र द्वारा मांग किया है कि नौतनवा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कई कार्यों का जांच करना नितांत आवश्यक है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महीनों से इसकी शिकायत उपरोक्त अधिकारियों को दो बार लिखित रूप से दी गई, किंतु अधिकारियों के मिली भगत से इसकी जांच नहीं की जा रही है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने जब नौतनवा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांग किया, किंतु महिनों से ऊपर दिन बीत जाने के बाद भी शिकायतकर्ता को सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया।
शिकायतकर्ता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना तो उपलब्ध नहीं कराया गया किंतु नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया द्वारा मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई है।
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र के द्वारा अधिकारियों से मांग किया है कि मेरे इस प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला स्तरीय टीम बनाकर क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की जांच कराई जाए जिससे मुझे न्याय मिल सके।
0 Comments