https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद के समस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों की प्री-ट्रॉयल बैठक किया गया। बैठक में 9 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित मामलों विशेष तौर पर विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर बल दिया गया। इसके साथ-ही यह भी निर्देशित किया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही मामलें को विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें। बैठक में नरेन्द्र प्रकाश अधिशासी अभियन्ता, राजीव कुमार वर्मा अधिशासी अभियन्ता, एवं राज कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments