https://www.purvanchalrajya.com/

चोरी के आरोप में युवक को दी गई तालिबानी सज़ा, मुकदमा दर्ज

आरोपी युवक को बन्धक बनाकर ख़म्बे पर लटकाने मामला आया सामने 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

खेतासराय/जौनपुर। स्थानीय जैगहा बाज़ार में दुर्गा पूजा पंडाल की दानपेटिका से पैसा चोरी करने के आरोप में एक विक्षिप्त युवक को बन्धक बनाकर लकड़ी के पोल पर लटकाना कुछ लोगों को काफ़ी महंगा साबित हुई । शुक्रवार की देर शाम चौकीदार की शिकायत पर दो नामज़द व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। आरोपितों के सम्बन्ध में पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है।

दरअसल हर वर्ष की भांति यहाँ दुर्गा पूजा पंडाल लगता है। बीते बुधवार को मूर्ति विसर्जन के बाद गुरुवार की सुबह शाहगंज स्टेशन के पास भरत मिलाप देखकर आ रहे कुछ लोगों ने शंकर ताड़ीदास को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। आरोप है कि उसके निशानदेही पर गांव से एक स्थान से टूटी दानपेटिका और दुर्गा पूजा समिति का एक रॉड मिला। पंडाल से पैसा गायब होने का आरोप मढ़ते हुए उक्त बाजार के लोगों ने अभद्रता करते हुए बन्धक बना लिया। एक लकड़ी के पोल पर लटकाए जाने से सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा । सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से मुक्ति कराया। उसे हिरासत में लाकर थाने लाई। वह शराब का आदी और विक्षिप्त बताया जाता है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकीदार बसन्त लाल के तहरीर पर गांव निवासी गोरे पुत्र किशोरी लाल, शुभम पुत्र संतोष समेत अन्य अज्ञात पर 323, 504, 355, 342 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही गांव में हड़कम्प मच गया।

इस बावत एसओ चंदन राय ने बताया कि विक्षिप्त के साथ दरिंदगी के मामले में मुकदमा क़ायम किया गया। 

Post a Comment

0 Comments