गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण टकराने से तीन लोग चोटिल हो गए
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज
पनियरा।
मुजुरी मार्ग पर दो बाइको की गुरुवार को आपस में भिड़ंत होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक सवार मुजुरी मार्ग पर बहरामपुर पोखरी के पास गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण टकरा गए थे जिससे तीन लोग चोटिल हो गए। घायल में दुर्गेश राम आसरे निवासी डुमरी और सुग्रीव निवासी अनंतपुर थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गांगी बाजार में स्थित एक निकटतम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
0 Comments