https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 31वीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता सकुशल हुयी संपन्न

 राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा 31वें जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज

(उप संपादक ठाकुर सोनी द्वारा)

जनपद के स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई महाराजगंज में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा 31वें जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक  द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10 - 14  वर्ष तक के छात्र/छात्राओं ने जूनियर वर्ग तथा 14-17  आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं ने सीनियर वर्ग में अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस वर्ष प्रोजेक्ट निर्माण का मुख्य विषय " स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना " था जिसके उप विषयो पर आधारित प्रोजेक्ट कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन राष्ट्रीय बाल विज्ञान की जनपद मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया, जिसमे मूल्यांकन कर्ता के रूप में डॉ राकेश त्रिपाठी , डॉ विनय सिंह यादव, डॉ श्रीमती विजय श्री मल्ल, देवेन्द्र प्रसाद पांडेय, सत्यप्रकाश गुप्त, कालीमुल्लाह अंसारी, विवेकानंद, सुशील कुमार गुप्त, अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मूल्यांकन के दौरान प्रतिभागियों से प्रोजेक्ट के अनेक पहलुओं पर वृहद रूप से जानकारी प्राप्त की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक  पूरे समय उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजन में सुरेन्द्र प्रसाद  ने कार्यक्रम प्रभारी एवं इरफानुल्लाह खान ने कार्यक्रम सचिव के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल की प्रधानाचार्या दमयंती यादव ने छात्रों के विकास में प्रोजेक्ट निर्माण के महत्व की चर्चा की। इस अवसर पर जनपद के बाल विज्ञान मेंटर अमरेंद्र शर्मा, जनपद के समन्यवक मेजर अखिलेश्वर राव ,ओबैदुल्लाह खान एवं ओंकार नाथ पाण्डेय भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, अपने संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रोजेक्ट निर्माण से छात्र में वैज्ञानिक विधि से काम करने की कार्य कुशलता का विकास होता है, सुरेन्द्र प्रसाद  ने कहा कि प्रोजेक्ट निर्माण से छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होता है, ओंकार नाथ पाण्डेय जी ने इसे छात्र के प्रतिभा विकास के लिए आवश्यक बताया।ओबैदुल्लाह खान ने बच्चो के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्र की प्रतिभा विकसित होती है बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान मिलता है। इस बार के अयोजन में बेसिक के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें यू पी एस  धनगढ़ा कम्पोजिट स्कूल,यू पी एस पनियरा कम्पोजिट स्कूल, कम्पोजिट स्कूल पनियरा बुज़ुर्ग, पी एम वी खजुरिया ,पी एम वी पिपरा तहसीलदार , कम्पोजिट विद्यालय परसिया बुज़ुर्ग के छात्रों ने भी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रतिभाग किया ।



कार्यक्रम का संचालन राकेश त्रिपाठी जी ने किया।कुल प्रतिभागियों की संख्या  90 थी जिसमे सीनियर वर्ग42, जूनियर वर्ग 48 थी।

Post a Comment

0 Comments