https://www.purvanchalrajya.com/

शहर के लोलेपुर में धंसी सड़क, सड़क के नीचे पोल होने से मोरंग लदी ट्रक फंसी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर

विनोवापुरी/सुल्तानपुर। शहर के लोलेपुर में धंसी सड़क,सड़क के नीचे पोल होने से मोरंग लदी ट्रक आते ही धंसी सड़क। जिम्मेदारो के जरिये लापरवाही पूर्वक बनाई गई है सड़क,नीचे से गई है सरकारी पाईप लाइन,ठेकेदारों ने पाइपलाइन बनाने के बाद बिना सही तरीके से मिट्टी बैठाए ही बनवा दी थी पक्की सड़क,विनोवापुरी-लोलेपुर की सड़कें बनी है जानलेवा,यहाँ की सड़कों पर चलने वालों के नीचे की कब बैठ जाय सड़क कोई नहीं है भरोसा,राम भरोसे चल रहा यहाँ का रास्ता । करीब तीन महीने पहले से इसी रास्ते मे करीब 100 मीटर तक करीब सात फिट गहराई तक धंस गई है सड़क,लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार संस्था ने नहीं उठाया कोई कदम,मोहल्ले व रास्ते से गुजरने वाले लोगो को उठानी पड़ रही काफी दिक्कतें,कहने के लिए सत्ता पक्ष व अन्य तरह के कई वीआईपी लोगो का इस क्षेत्र में होता है निवास,फिर भी किसी भी स्तर पर नहीं उठाई गई कोई आवाज,पूरी सड़क करीब एक-डेढ़ किलोमीटर तक धंस चुकी है अंदर ही अंदर,जोखिम भरा है विनोवापुरी-लोलेपुर का सफर,कब सड़क धंस जाए और राहगीर धरती में समा जाय नहीं है कोई भरोसा,विनोवापुरी का कुछ क्षेत्र नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल एवं कुछ क्षेत्र आता है लोलेपुर प्रधान के आधिकारिता क्षेत्र में,लेकिन दोनों में से किसी ने नहीं लिया कोई एक्शन,सड़क की दुर्दशा एवं आम लोगो की समस्या पर नवागत डीएम ले सकती है संज्ञान, आखिर कैसे इतनी लापरवाही पूर्वक बनाई गई सड़क,सम्बन्धी कार्यदायी संस्था के कारनामो की हो सकती है जांच,जल प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के निकट स्थित वर्मा उपवन के पास का है यह हाल।

Post a Comment

0 Comments