लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
पूर्वांचल राज ब्यूरो,महराजगंज/ घुघली
जनपद महराजगंज के उपनगर शिकारपुर, पुरैना खंडी चौरा व भिटौली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक शिर चढ़कर बोल रहा है जिसके कारण राहगीर हर पल दहशत में हैं।आलम यह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।कई गांवों व मोहल्लों में आवारा कुत्ते लोगों विशेषकर छोटे बच्चों को काटकर घायल कर रहे हैं । कई बाइक सवार भी इनके दौड़ाने से गिरकर घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने हेतु कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं कर पाई है। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला,विशुनपुर गबडुआ, पचरुखिया,हरपुर महंत,पकड़ी बिशुनपुर,पिपरा मुन्डेरी,परसा गिदही, बल्लो खास,इमलिया, पिपरा बाबू ,करमहा,सतभरिया, सेमराराजा,अगया,हथियागढ़ ,किशुनपुर,करमही, हरखपुरा,बरवा विद्यापति,सिसवा राजा,दरौली,
परसिया, बेलहिया, जगदीशपुर, बरगदवा व बरवा चमइनिया आदि गांवो मे रात तो दूर दिन में भी गली -मोहल्लों में कुत्तों के झुंड को देखकर लोग दहशत में रहते हैं ।आवारा कुत्तों के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी लगभग बंद सा हो गया है। कई बच्चों के अभिभावक कुत्तों के भय से अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी घबराते हैं और चिंतित रहते हैं । बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी लोगों के चेहरों पर भय की स्पष्ट लकीरें दिखाई देती हैं । क्षेत्र के अरविंद पटेल, राकेश चौधरी, राहुल चौधरी, इंद्रासन गोंड, अशोक जायसवाल, अमरनाथ सिंह,मनोज चौधरी, ब्रजेश पटेल, रामगोपाल यादव, कन्हैया जायसवाल, मुकेश शर्मा, उमेशचन्द त्रिपाठी, ओमप्रकाश पांडेय आदि लोगों का कहना है कि कुत्तों के भय से घर के दरवाजे अक्सर बंद रखने पड़ रहे हैं।
0 Comments