https://www.purvanchalrajya.com/

सांसद निधि से लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत चबूतरे को भू माफिया कर रहे हैं कब्जा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर 

सुल्तानपुर। लाखों रुपए की लागत से बनाया गया बारात घर एवं चबूतरे की जमीन पर भू माफियाओं की नजर गढ़ गई है।पंचायत चबूतरे को पिलर,तार लगाकर अबैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसकी शिकायत गांव निवासियों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक की। एसडीएम और एसओ ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के चले जाने के बाद दबंग  भूमि माफिया ने पुनः कब्जा करना शुरू कर दिया है।

 मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बनी अलहादादपुर का है। सन 2014 में राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधि से गांव के ही शशि सिंह के प्रयास से बारात घर एवं पंचायत चबूतरे के निर्माण के लिए लाखों रुपये निर्गत हुई। जिसका निर्माण आरईएस विभाग ने करवाया था। जिसका उपयोग पंचायत और बारात के लिए गांव के लोग कर रहे थे। जिलाधिकारी को नौ अक्टूबर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उक्त जमीन का रकबा करीब एक बीघा है। ग्राम सभा के नाम आबादी में दर्ज है। दूर के कुछ दबंग लोग पंचायत चबूतरे को पिलर,तार लगाकर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत पर एसडीएम,एसओ मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के जाने के बाद भू माफिया फिर से अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। जिसको लेकर गांव वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments