https://www.purvanchalrajya.com/

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर समिति आयोजकों के साथ कोठीभार पुलिस भी भीड़ को नियंत्रण करने में रही मौजूद

 बाइक  के साथ बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर जगह - जगह हुआ डायवर्जन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज/ कोठीभार

संजय अग्रवाल की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए मंगलवार व बुधवार की शाम से ही सिसवा के सड़कों पर श्रद्धालुओं के उमडे जनसैलाब को देखते हुए कोठीभार पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए चप्पे - चप्पे पर तैनात रही।



 हर तरफ भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के नजर से कोठीभार पुलिस ने बाइक  के साथ बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर जगह - जगह मार्ग डायवर्जन किया है। शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी, रात होते होते लम्बी - लम्बी पांडाल से लेकर सड़क पर दूर तक कतारें लगानी पड़ी, शहर में चलना मुश्किल हो गया, श्रीराम जानकी मंदिर में अयोध्या धाम का पंडाल बनाया गया है तो वही दूरभाष केंद्र समिति द्वारा अक्षरधाम मंदिर का रूप दिया गया है, श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण व दूरभाष केन्द्र समिति में खानपान व खिलौने की दुकान के साथ भव्य मेला में झूला,सरोवर में स्टीमर दर्शकों के लिए मनमोहक है।

Post a Comment

0 Comments