https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम सभा शिकारगढ में जाँच करने पहुंचे जिला युवा कल्याण अधिकारी

 ग्रामीणों की शिकायत पर जांच अधिकारी ने मनरेगा पार्क,विद्यालय में लगे टाइल्स व दो पोखरी की खुदाई की जांच की




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/फरेंदा  

जनपद महराजगंज के जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा शिकारगढ़ में सोमवार को जांच करने पहुंचे । ग्रामीणों की शिकायत पर जांच अधिकारी ने मनरेगा पार्क,विद्यालय में लगे टाइल्स व दो पोखरी की खुदाई की जांच की  जिसमें शासन की गाइड लाइन के नियमो को ताख पर रख कर खुब धज्जिया उड़ाई गई है क्योंकि यहां मानक के विपरीत काम कराया गया है । ग्रामीणों की शिकायत है की मनरेगा पार्क में कोई नींव नहीं है बल्कि यह पिलर पर बनाकर इसमें दोयम एवं सेम ईट का प्रयोग किया गया है। यही नहीं मानक के विपरीत निम्न स्तर के सीमेंट व बालू का इस्तेमाल हुआ है जिससे पार्क की दीवार गिरती जा रही है । वही विद्यालय के कई कमरे में लगे टाइल्स एक डेढ़ साल में काफी हद तक उखड़ कर टूट गये है जिसे देखकर जिला युवा कल्याण अधिकारी भड़क गये और टीए ग्राम प्रधान सेक्रेटरी को फटकार लगाते हुये बच्चों की सुरक्षा को लेकर बडी बात कहते हुए नाराजगी जताई । इसी तरह 4 माह पहले लमुहिया पोखरे की खुदाई का बजट 4 लाख से ऊपर निकल गया है , लेकिन कोई बन्धा नही दिखाई दिया । 14 माह पहले ईदगाह पोखरे की खुदाई का बजट 4.50 लाख से ऊपर निकाल लिया गया है  लेकिन कही मिटटी नही दिखाई दी । बधां का पता ही नहीं है ,ऐसी स्थिति में टीए एवं सेक्रेटरी को फटकार लगाते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही । जब जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सचिव देवव्रत से पूछा तो उन्होने कहा की मेरे कार्यकाल का नही है । जाँच अधिकारी खुद आश्चर्य में पढ़ गये कि कैसा घटिया कार्य कराया गया है ।इस बाबत जिला युवा कल्याण अधिकारी का कहना है कि डीएम  के आदेश से हम शिकारगढ़ गांव में जांच करने पहुंचे । जांच के बीच कुछ लोग जांच प्रभावित करना चाहते थे तब कोल्हुई थाने से पुलिस फोर्स आई फिर सही ढंग से जाँच की गयी जिसमे मनरेगा पार्क, स्कूल का टाइल्स, दो पोखरे व दो रिबोर की जांच की गयी । काफी कुछ गड़बड़ी मिली है। पूरी सत्यता के साथ जांच रिर्पोट जिलाधिकारी  को सौपकर आगे की कार्यवाई की जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments