पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। जनपद के सृजनकर्ता और लोकसभा के मुखर वक्ता रहे पूर्व सांसद भाल चन्द्र यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव भगता में मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न दलों के नेता कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य भारी संख्या में पहुंचकर स्वर्गीय श्री भाल चन्द्र यादव को श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय श्री भाल चन्द्र यादव सपा और बसपा में रहे उन्होंने ही संतकबीरनगर जिले की घोषणा बसपा में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से कराई थी जिसे बाद सपा के मुखिया और मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था जिसके विरुद्ध स्वर्गीय श्री भाल चन्द्र यादव ने काफी संघर्ष किया। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। जनपदवासियों का उन्हें भारी समर्थन मिलता रहा। जनपद में धनघटा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने जिसे चाहा विधायक बनवा दिया। सिद्धार्थ नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने पुत्र को बैठाने में भी कामयाब रहे।सपा के बड़े नेताओं में शुमार रहे स्वर्गीय श्री भाल चन्द्र यादव की मृत्यु के बाद हालांकि उनके पुत्र सुबोध यादव को गत विधानसभा चुनाव में सपा ने टिकट नहीं दिया और सुबोध यादव आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में सबसे अधिक वोट हासिल कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीक पहुंचने में सफल हो गए। स्वर्गीय श्री भाल चन्द्र यादव की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम वृक्ष यादव, सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, जयराम पांडेय, सपा के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय, मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ब्रह्म शंकर भारती,इन्दल यादव, सहित सपा और अन्य तमाम दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

1 Comments
शत् शत् नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
ReplyDelete