https://www.purvanchalrajya.com/

होम्योपैथी से जन कल्याण के लिए रोगियों का इलाज आज से नौतनवा में शुरू

 प्रथम दिन होने की वजह से आज जनता का इलाज निःशुल्क किया


पूर्वांचल राज्य समाचार
(उप संपादक ठाकुर सोनी व ज़िला ब्यूरो चीफ़ फड़ींद्र मिश्रा की रिपोर्ट)

महाराजगंज नौतनवा 22 अक्टूबर। महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बा स्थित वार्ड नंबर 24, मालवीय नगर में आज होम्योपैथी ईलाज के जरिए जन कल्याण के लिए आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गोरखपुर के डॉक्टर जनार्दन यादव एवं उनकी अर्धांगिनी डॉक्टर ज्योति यादव के द्वारा किया गया।

डॉक्टर यादव ने पूर्वांचल राज्य से बात करते हुए बताया कि आज से ही प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन आम जनमानस को होम्योपैथिक के द्वारा रोग का इलाज किया जाएगा और यह बहुत ही सस्ते और सुलभ तरीके से जनता को इलाज मुहैया कराया जाएगा।

डॉ०यादव ने बताया कि मानव सेवा के उद्देश्य को लेकर होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा सभी का कल्याण और बीमारी मुक्त समाज का सपना लेकर सन 2021 से ही ईलाज कर रहा हूं। अबतक हजारों व्यक्तियों का इलाज कर चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि महायोगी गोरखनगरी गोरखपुर में सोमवार से शुक्रवार, शनिवार के दिन पीपीगंज में तथा रविवार को आपके शहर नौतनवा में भी सस्ता और सुलभ तरीके से होम्योपैथी का इलाज हम करेंगे हमारे साथ हमारी धर्मपत्नी डॉक्टर ज्योति यादव भी हमारे कदम-कदम मिलाकर जन सेवा का कार्य कर रही है।

आपको बता दें कि मां होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के नाम से अपना क्लीनिक चलाने वाले डॉ० जनार्दन यादव के गैर मौजूदगी में एक स्टाफ क्लीनिक में रोगियों को देख दवा देने का काम करेगा जिससे कि रोगियों को असुविधा ना हो ऐसा डॉक्टर जनार्दन यादव ने कहा।

Post a Comment

0 Comments