राष्ट्रीय लोक अदालत में पच्चीस जोड़े दंपत्ति समझौता के उपरांत नये जीवन का किए एहसास
प्रधान न्यायाधीश व अपर न्यायाधीश ने सभी दंपत्तियों का मुंह किया मीठा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (विधि संवाददाता)
बलिया। शनिवार को दीवानी न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पृथ्वीपाल सिंह यादव व अपर सत्र न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से पच्चीस जोड़े दंपत्तियों को सुलह समझौता के आधार पर हंसी खुशी विदाई कराया और पुनः एक बार फिर एक जीने मरने की कसमें न्यायालय के समक्ष खाए। तथा परिवार न्यायालय के समक्ष सभी पति व पत्नियों द्वारा स्वीकार किया कि छोटी मोटी परिवारिक कलह से इतने दिनों से हम लोग अलग अलग रह रहे थे। काफी हैरानी व मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन अब दुबारा कोई विवाद नहीं होगा। अब इस कचहरी के झंझट से मुक्त होकर नया जीवन पा गए तथा दुबारा अब ऐसी गलती नही करेंगे।
0 Comments