व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्य्क्ष अरविंद गांधी बोले मुकदमा दर्ज नहीं होने पर एसपी से मिलेंगे
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी)
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में विगत 21 सितंबर की रात में दुकान के अंदर हुई चोरी व अगलगी की घटना का अनावरण करना तो दूर लिखित तहरीर देने पर भी हल्दी पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा। जिससे व्यापारी काफ़ी आक्रोशीत है। आक्रोशित व्यापारियो ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्य्क्ष अरविंद गांधी से मदद् की गुहार लगाई ।
इसी क्रम में गुरुवार की शाम हल्दी पहुचे प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गाँधी ने व्यापार मंडल हल्दी के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर पीड़ित व्यापारी की आप बीती सुनी और पुलिस द्वारा कोई अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर नाराजगी जताई। श्री गाँधी ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियो की सुरक्षा हर हाल मे सुनिश्चित किया जाएगा। यदि समय रहते हल्दी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो इस मामला को पुलिस अधिक्षक के संज्ञान में डाला जायेगा। इस मौके पर गणेश गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,प्रेम शंकर,बलिराम जी,गौतम गुप्ता,नारायण जी संजय प्रसाद,आदि दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे ।बैठक की अध्यक्षता अर्जुन वर्मा एवं संचालन राम इकबाल ने किया।
0 Comments