पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/परतावल। परतावल विकास खण्ड में गुरुवार को दो ग्राम प्रधानों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। एक मीटिंग के दौरान हुई मारपीट से कुछ देर के लिए ब्लॉक परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रधानों को पुलिस चौकी लाए, जहां घंटों तक हंगामा चलता रहा।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को परतावल ब्लॉक परिसर में जमीनी विवाद को लेकर लक्ष्मीपुर जरलहिया के ग्राम प्रधान श्याम पाण्डेय और बभनौली बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबुलैन शाह के बीच ब्लॉक परिसर में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम प्रधानों के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी जब उनके समर्थकों को हुई तो वे भी दर्जनों की संख्या में ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी तरह बीच-बचाव कराया गया।
काफी देर बाद हुआ समझौता....
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी दोनों प्रधानों को अपने साथ चौकी परतावल ले गए, लेकिन वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लोगो का कहना है कि कुछ दिन पहले भी लक्ष्मीपुर जरलहिया के ग्राम प्रधान ने अपने गांव के रोजगार सेवक से ब्लॉक परिसर में हाथापाई और मारपीट की थी। पुलिस इस मामले में घंटों मशक्कत के बाद देर रात दोनों पक्षों के सुलह समझौता करा दिया।
0 Comments