https://www.purvanchalrajya.com/

28 सितम्बर को रिलीज़ होगी फिल्म सर जी

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर

जौनपुर। जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को लेकर आज भी समाज के कतिपय लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है वहीं दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालय इस नकारात्मक सन्देह को अभिभावकों और समाज के बीच से निकालने की जुगत में लगे हैं. जिसका जागता उदाहरण 28 सितम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म सर जी है।

जिसका मूल उद्देश्य अध्यापक और बच्चों के बीच आत्मीय सम्बन्ध तथा सामाजिक विसंगितयों को उजागर कर एक नई राह दिखाना है। इस फ़िल्म में जहां एक तरफ शिवम सिंह निर्देशक,नूपुर श्रीवास्तव रसोइयां तथा

प्रेम तिवारी शिक्षक की भूमिका में हैं वहीं दूसरी तरफ राकेश सिंह छायांकन व आशीष मौर्या अभिभावक का किरदार निभा रहे. बच्चों और अभिभावकों के बीच जहां एक तरफ इस फ़िल्म का पूरी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा वहीं दूसरी ओर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने "सर जी" की पूरी टीम को ढ़ेरों शुभकामनाएं और स्नेह प्रेषित किया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. अग्रिम बधाइयां 💐💐

    ReplyDelete