जल संस्थान पर मनमानी का आरोप, नागरिक विकास मोर्चा ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। इन दिनों शहर में ठप पेयजलापूर्ति को सुचारू कराये जाने की मांग को लेकर नागरिक विकास मोर्चा ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि नगर के प्रमुख मोहल्ले, जिसमें जल संस्थान की लापरवाही के चलते जलापूर्ति पूरी तरह से चौपट हो गयी है। जिस कारण नगरवासी बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं। आरोप लगाया कि नगरवासी कई दशकों से पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। परन्तु मनमाने जलकर, जलमूल्य और हाऊस टैक्स लेने के बाद भी पेयजलापूर्ति के लिए कोई ठोस कार्ययोजना आज तक तैयार नहीं की गयी है। न ही पुराने तरीके की मशीनों को बदलकर नई मशीनों को लगाया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से पेयजल आपूर्ति सुचारू कराये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। साथ ही छह सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, रविकान्त तिवारी, रमेश सेन, नरेन्द्र सिंह के आदि मौजूद रहे।
0 Comments