https://www.purvanchalrajya.com/

सिसवा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार:भेजा जेल

 कोठीभार पुलिस ने बिहार के युवक को 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़कर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/ सिसवा बाजार/ कोठीभार

कोठीभार पुलिस ने बिहार के युवक को 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़कर संबंधित धाराओं में मामला
पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनरुद्ध कुमार क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक 19-09-2023 की शाम 06:20 बजे कोठीभार पुलिस द्वारा रेलवे मालगोदाम के पास से विपिन बरई पुत्र मनोज बरई निवासी ग्राम सोनखर, पंचायत मोहल्ला शिवपुर कॉलोनी, थाना रामनगर, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार के पास से कुल 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा दो बण्डल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 374/23, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल इमरान अहमद, कांस्टेबल शेषनाथ।

Post a Comment

0 Comments