https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्र निर्माण हेतु हिन्दू युवा शक्ति का आह्वान है शौर्य जागरण यात्रा: बजरंग दल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर 

ललितपुर। विश्व हिन्दू परिषद विभाग संगठन मंत्री चन्द्रिकाजी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण की इस घड़ी में शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से जागृत हिन्दू युवा शक्ति का आव्हान पूरे भारत वर्ष में किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हर गांव को अयोध्या जैसा और दीपोत्सव के लिये लोगों को तैयार करना है। जिलाध्यक्ष नवल किशोर सोनी ने कहा कि शौर्य जागरण पात्रा 30 सितम्बर से शुरू होकर सम्पूर्ण कानपुर प्रान्त का भ्रमण करते हुये 10 अक्टूबर को वाराणसी पहुँचेगी। राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधी शक्तियों द्वारा संगठित होकर भारत को निरंतर आतंकवाद, अलगाव वाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैन्ड जिहाद, गौहत्या एवं जन संख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिन्दू समाज एवम देश को तोडऩे का षडयंत्र रचा जा रहा है। गीता के संदेश को जीवन में धारण कर हर युवा हिन्दू भारत विरोधी शक्तियों को पराजित करेगा। जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करना है। यह यात्रा प्रान्त के 21 जनपद में भ्रमण करेगी। नगर अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा महारानी लक्ष्मी बाई की वीर भूमि झांसी से आरम्भ होकर चित्रकूट प्रयाग होते हुये काशी पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments