पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर
ललितपुर। श्री नरसिंह मंदिर परिसर में ललितपुर नगर के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक श्री नरसिंह मंदिर के पूज्य महंत गंगादास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्री नरसिंह रामलीला मंच पर विगत 53 वर्ष से आयोजित होने वाली श्री रामलीला आयोजन के विषय में निर्णय लिया गया। तदानुसार दिनांक 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 54 में रामलीला महोत्सव का आयोजन श्री नरसिंह मंदिर के तत्वावधान में परम पूज्य जगद्गुरु मलूक पीठाधीश्वर महाराज जी की अध्यक्षता में करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महंत श्री गंगा दास जी महाराज ने कहा कि ललितपुर नगर में पिछले 53 वर्ष से जो श्री रामलीला का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष पुनः भव्यता के साथ 13 अक्टूबर से प्रारंभ होगा उन्होंने कहा कि श्री रामलीला का आयोजन संपूर्ण ललितपुर नगर वासियों का है तथा सभी नगरवासी इसके व्यवस्थापक हैं सभी श्री रामलीला महोत्सव को अपना आयोजन समझकर सहयोग करें एवं सफलतापूर्वक संपन्न करायें, उन्होंने कहा कि नगर के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा, बैठक में श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु व्यवस्थापक मंडल एवं विशेष सहयोगी मंडल का गठन किया गया। बैठक में 25 सितंबर को होने वाले जल विहार महोत्सव की रूपरेखा भी तय की गई तदनंतर 25 सितंबर को नगर के सभी मंदिरों देवालयों के दिव्यतम भगवद् विग्रहों का एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री नरसिंह मंदिर परिसर में सुमेरा तालाब पर जल विहार कराया जाएगा एवं आरती पूजन सम्पन्न होगी, इस अवसर पर नगरपालिका का अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री मुन्नालाल जैन ने कहा कि जलविहार पर्व पर सुमेरा तालाब सहित नगर में भव्यतम तैयारी कराई जाएगी, बैठक में उपस्थित सदर विधायक श्री राम रतन कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि ललितपुर नगर में सबसे प्राचीन जो रामलीला के आयोजन की परंपरा चली आ रही है इस वर्ष और भी भव्यता के साथ सभी नगरवासी मिलकर श्री रामलीला के आयोजन को सफल बनाएंगे। बैठक में डॉ ओम प्रकाश शास्त्री ने कहा की जन-जन में बसे हुए प्रभु श्री राम काआदर्श एवं पावन चरित्र श्री रामलीला महोत्सव के द्वारा युवा पीढ़ी में श्रेष्ठतम संस्कारों का समावेश करेगा,बैठक में पूज्य श्रीमंत गंगा दास जी महाराज डॉ ओम प्रकाश शास्त्री,भगवतनारायण अग्रवाल एडवोकेट,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा प्रदीप चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन भाजपा के जिला प्रभारी अनिल यादव क्षेत्राधिकारी सदर अभयराय नगरपालिका के अधिकारी गण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल कैलाश यादव नरेंद्र कड़की, बी के सरदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले शप्पू धर्मेंद्र रावत गिरीशपाठकसोनू भवानी यादव राजू यादव अजय तोमर रामेश्वर प्रसाद सड़ैया राजेश लिटोरिया संजय ड्योडिया प्रभाकर शर्मा एडवोकेट निखिल तिवारी अजय पटेरिया विलास पटेरिया बृजेश चतुर्वेदी हरीराम निरंजन, बब्बू राजा,अजय नायक विवेक सड़ैया,जगदीश पाठक उमाशंकर विदुआ ,भगवत नारायण बाजपेई, हरिशंकर साहू उदित रावत मनु शर्मा , सुनील शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी, विष्णु अग्रवाल पप्पू राजा रोड़ा इंर गिरजा शंकर दुबे राकेश तामियां राजेश दुबे बबलू पाठक संजू श्रोत्री अमित लखेरा चंद्रशेखर राठौर काशीराम बाबा पवन कौशिक अजय तिवारी नीलू हरी बाबू शर्मा प्रदीप रिछारिया ,राहुल चौबे हरविंदर सलूजा कृष्णकांत सोनी राजेंद्रबाजपेयी, मुकेश गुप्ता अतुल कौशिक राव राजा महेश श्रीवास्तव नीरज शर्मा कल्लू तिवारी चन्दे साहू शीतल प्रसाद रावत सन्तोष साहू खजुरिया,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे बैठक का संचालन डॉ ओम प्रकाश शास्त्री ने किया एवं अंत में राजीव बबेले शप्पू सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments