https://www.purvanchalrajya.com/

कानपुर में निकाले जाने वाले एशिया के सबसे बड़े जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर बैठक



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट)

कानपुर। कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस) के मौके पर जश्ने चिराग एवं एशिया का सबसे बड़ा जुलुस जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने वाली अंजुमनों व शहर के विभिन्न इलाकों में सजावट एवं गेट बनाने वाली कमेटियों के जिम्मेदारों, बुद्धिजीवी के संग शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में रुपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज हाल में बैठक हुई। इस बैठक में शहर के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस मीटिंग को संबोधित करते हुए महबूब आलम खान महामंत्री कुल हिंद जमीअतुल अवाम ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शायाने शान तरीके से ईद ए मिलादुन्नबी मनाए जाने की तैयारियां करें। उन्होंने यह भी बताया कि लोडर का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से किया जाए। साउंड की आवाज को कम रखा जाए मिश्रित आबादी वाले हिस्से में सौहार्द बनाकर रखें । डीजे का इस्तेमाल न किया जाए। किसी तरह के सियासी नारे न लगाए।

इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, प्रवक्ता/महामंत्री महबूब आलम खान, नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद, कारी अब्दुल मुततालिब, मौलाना शाह आलम बरकाती, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना अबरार आलम, मौलाना जुनैद, सैयद इफ्तिखार जिया उल हसमत अललन, हाफिज मुशीर इस्लाम चिश्ती बबलू खान हाफिज कपिला रहमान खान इम्तियाज मदनी नसीम रजा हाजी आमिर खान हाजी जुनैद खान रोशन भारती मेहताब आलम अंसारी, फैज उन नबी नसीम शीशे वाले आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments