पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/ कोठीभार। जनपद महराजगंज के सिसवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा गौरी बडई पुरवा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में चल रहे कार्यक्रम "मेरा माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान दीनानाथ सिंह और समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी के विचारों को रखते हुए हर घर से कलश में मिट्टी एवं चावल लेकर रखा। इस बाबत ग्राम प्रधान दीनानाथ सिंह ने बताया कि पूरे देश के घर-घर से मिट्टी लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जा रहा है। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार ,धर्मेंद्र यादव, श्रीराम यादव व गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
0 Comments