https://www.purvanchalrajya.com/

नवीन कौर सहित पांच को गोल्ड, अमन चौधरी सहित सात को मिला सिल्वर

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ प्रतियोगिता 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/नौतनवा। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज परिसर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में नौतनवा के बच्चों ने सफलता हासिल की।

ताइक्वांडो प्रशिक्षक आकाश कुमार चौधरी ने बताया कि नवीन कौर, परम शर्मा, तनवीर आलम, आदित्य चौधरी, नमन जायसवाल को गोल्ड और अमन चौधरी, आकांक्षा जायसवाल, श्रीनिका जायसवाल, अथर्व जायसवाल, जोया अफरोज, ऐद्री आनंद दुबे, युग जायसवाल को सिल्वर और अदम्य प्रकाश सिंह,सत्यम, ज्योतिर्य रूपम गुप्ता को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास दूबे, अजय जायसवाल, संजय जायसवाल, बाबूराम यादव, रामअधार दूबे आदि ने खुशी जताई।

Post a Comment

0 Comments