https://www.purvanchalrajya.com/

कटहल की डाल काटने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर/जलालपुर। क्षेत्र के ऊदपुर गांव में रविवार को कटहल की डाल काटने को लेकर हुए विवाद को देखकर 70 वर्षीय  महेंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर प्रदीप सिंह , संदीप सिंह व रूद्र प्रताप सिंह  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब हो कि महेन्द्र सिंह के कटहल के पेड़ का एक डाली पड़ोसी रूद्र प्रताप सिंह के बाउंड्री में गया था। जिसके कारण बाउन्ड्री क्रेक हो गया था । उसी डाली को रूद्र प्रताप ने काट दिया । जिसको लेकर अभिषेक सिंह गुड्डू व रूद्र प्रताप दोनों पक्ष में विवाद हो गया । कुछ ही समय बाद वहां 112 पुलिस सूचना पर आ गयी और दोनों पक्षों को थाने चलने की बात कर ही रहे थे तभी शोरगुल होने लगा कि अभिषेक के पिता महेन्द्र सिंह का तबियत एकाएक बिगड़ गया और वो चक्कर खाकर गिर पड़े। घरवाले तत्काल उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत की वजह हृदयघात बताई जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज सतेन्द्र भाई पटेल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम होगा कि मौत का असली कारण क्या है ।

Post a Comment

0 Comments