पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिले के बेलहरी और बैरिया ब्लाक के बीसीपीएम संजय कुमार यादव ने जिले में पुरुष नसबंदी में अपना प्रथम योगदान दिया। जिसमें शुक्रवार को जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को लगातार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और पुरस्कृत कर रहें है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बेलहरी और बैरिया ब्लाक के बीसीपीएम संजय कुमार यादव दो ब्लॉक के जिम्मेदारी के बाद भी अपने कार्य गम्भीरता पूर्वक लेकर सत् प्रतिशत पुरा करते हैं जिसे जिला अधिकारी द्वारा द्वारा स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जिसमें परिवार नियोजन अभियान में तमाम चुनौतियों के बावजूद बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के समस्त अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। नवागत सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया सभी पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों का परिवार नियोजन अभियान में सराहनीय योगदान रहा है। तमाम चुनौतियों के बावजूद ये लोग अपनी जिम्मेदारी पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और घर-घर जाकर एक-एक योग्य दम्पति लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिसका सकारात्मक परिणाम भी रहा जिसके कारण जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार अव्वल रहा है। उन्होंने बताया इस तरह का सम्मान समारोह उत्कृष्ट और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी की अच्छी पहल है। सी एम ओ ने सभी कर्मियों से अपील किया कि सभी लोग इसी तरह अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़ते रहें और पूरे संस्थान व इलाके का मान-सम्मान बढ़ाते रहें। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, डीपीएम डा आर बी यादव सहित समस्त एडिशनल सीएमओ , डब्ल्यूएचओ से एसएमओ ,स्वास्थ्य विभाग के जिले स्तर के अधिकारी, ब्लॉक के एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम, उपस्थित रहे।
0 Comments