https://www.purvanchalrajya.com/

घण्टाघर से चौराहा तक सड़क मरम्मत की उठी मांग

पर्वों के मद्देनजर पार्षदों ने अधिशाषी अभियंता लोनिवि को सौंपा ज्ञापन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर 

ललितपुर। पर्वराज पर्यूषण, श्रीगणेश उत्सव एवं जल बिहार पर्वों के मद्देनजर घण्टाघर से वीर सावरकर चौक तक सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने लामबंद होकर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि द्वारा भ्रमण के दौरान सड़क मरम्मत को लेकर सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है। बताया कि वर्तमान में पर्यूषण पर्व, श्रीगणेश उत्सव और आगामी 25 सितम्बर को जल बिहार का वृहद कार्यक्रम प्रस्तावित है। पार्षदों ने बताया कि घण्टाघर से वीर सावरकर चौक तक सड़क अत्याधिक क्षतिग्रस्त हालत में हैं। बताया कि उक्त सड़कें लोक निर्माण विभाग के अधीन हैं, जिसकी मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता पर पार्षदों ने बल दिया। पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से पर्वों के मद्देनजर सड़कों के गड्ढों की मरम्मत कराये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन देते समय पार्षद आलोक जैन मयूर, गिरीश पाठक सोनू, पुष्पा राजा, अफजुल रहमान, मिथलेश करन कुशवाहा, गिरधारी कुशवाहा, कीर्ति अमित नायक, शिवानी अमित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments